News Polkhol

क्रिप्टोकरेंसी मामले में बड़ी कार्यवाही, महिला आरक्षी को चौकी से हटाया।

हमीरपुर,01 नवम्बर । क्रिप्टोकरेंसी मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस चौकी में तैनात महिला आरक्षी को चौकी से हटा दिया गया है।जिसके चलते अब महिला आरक्षी को पुलिस लाइन शिफ्ट किया गया है। बता दें कि महिला आरक्षी के खिलाफ एसआईटी के पास आई शिकायत के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।दरअसल, पीड़ितों ने पैसे दोगुने करने का झांसा देकर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करवाया था जोकि अभी तक उन्हें वापिस नहीं मिल पाया है। लिहाज़ा पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसआईटी के पास दी थी।शिकायत मिलने के बाद एसआईटी हरकत में आई और दो दिन पहले ही महिला आरक्षी के घर दबिश देकर बैंक खातों, मोबाइल फोन और अन्य संपत्तियों की जानकारी जुटाई गई।जिसके बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक हमीरपुर तक पहुंचा और उन्होने पुलिस निदेशालय में चर्चा करने के बाद महिला पुलिस आरक्षी को पुलिस चौकी से हटाकर पुलिस लाइन हमीरपुर भेज दिया।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com