News Polkhol

कोरोना के बाद यह पहली बार hrtc कर्मचारियों के खाते में 1 तारीख को आई सैलरी।

शिमला, 02  नवंवर, बुधवार 1 नवंबर को HRTC कर्मियों  के खाते में सैलरी आ ही गई। सैलरी के साथ अप्रैल और मई माह का एरियर भी दिया गया है। कोरोना के बाद यह पहली बार हुआ है कि कर्मचारियों के खाते में 1 तारीख को सैलरी आ गई। इससे HRTC के 12 हजार कर्मियों और 7 हजार पेंशनर खुश हैं। हालांकि, महंगाई भत्ते (DA) का इंतजार अभी भी है। आपको बता दें कि इससे पहले HRTC के कर्मचारियों ने हर महीने की पहली तारीख तक खाते में सैलरी देने की मांग की थी। कर्मचारियों ने चेताया था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बसों को सड़क पर खड़ा कर दिया जाएगा। जवाब में प्रबंध निदेशक परिवहन (MD) रोहन ठाकुर ने कहा था कि परिवहन निगम के कर्मचारियों को जब तक मासिक वेतन नहीं मिल जाता, तब तक वह भी वेतन नहीं लेंगे। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी कर्मचारियों की हर मांग पूरा करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने अधिकारियों को अन्य विभागों की तर्ज पर एक तारीख को तनख्वाह जारी करने के निर्देश दिए थे। अब कर्मियों ने इस वादे के पूरा होने पर खुशी जताई है। दिवाली (Diwali) से पहले कर्मियों के खाते में एरियर्स के साथ सैलरी के आने से सभी को राहत मिली है।