News Polkhol

हिमाचल में प्याज़ की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ होगा एक्शन।

शिमला 02 नवम्बर ।हिमाचल प्रदेश में त्यौहार सीजन के दौरान प्याज के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं जिससे लोग खासे परेशान है। लोगों का कहना है कि एक तो त्यौहार सीजन चल रहा है ऊपर से प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।इतना ही नहीं आने वाले समय में प्याज के दामों में और अधिक उछाल आने की भी संभावना जताई जा रही है। बता दे, जो प्याज पहले बाजारों में 30 से 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था तो वहीं अब इसके दाम 2 गुना हो चुके हैं।ऐसे में लोग अब कम मात्रा में ही बाजारों से प्याज खरीद रहे हैं। दरअसल, देश में इस बार प्याज की पैदावार कम हुई है जिसके चलते दामों में उछाल देखने को मिल रहा है।तो वहीं दूसरी तरफ प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी होने का मुख्य कारण बड़े कारोबारियों और व्यापारियों द्वारा गोदाम में प्याज का स्टॉक जमा करवाना भी बताया जा रहा है। ऐसे में अब सरकार भी एक्शन मोड़ में आई है और खाद्य नागरिक और उपभोक्ता मामले विभाग को प्याज के थोक विक्रेताओं के गोदामों में छापेमारी के निर्देश दिए हैं।