शिमला, 03 नवबर। त्योहारी सीजन पर इस बार फिर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। HRTC हर साल की भांति इस साल भी अतिरिक्त बसें चलाने जा रहा है जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।यह बसें न केवल हिमाचल बल्कि बाहरी राज्यों के लिए भी भेजी जाएगी। HRTC द्वारा इन विशेष बसों का संचालन दिवाली से एक हफ्ते पहले शुरू किया जायेगा। यहां यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह है कि वह सीटों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से करवा सकेंगे।
बता दें कि HRTC प्रबंधन ने 10 और 11 नवंबर को सबसे अधिकतम अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश निगम के हर मंडल को दिए हैं। वहीँ, यात्री निगम की वेबसाइट पर बसों की टाइमिंग देखने के साथ-साथ सीटों की बुकिंग भी करवा सकते है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
यात्री निगम के हेल्पलाइन नंबर 1100 के अलावा शिमला कंट्रोल रूम 0177-2656326, चंडीगढ़ 91-172-2668943, दिल्ली 011-23868694, 23863473, 23329122, हरिद्वार 91-1334-222781 पर संपर्क कर अतिरिक्त बसों को लेकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।