हमीरपुर, 03 नवंबर । हमीरपुर में केसीसी बैंक में 300 पद रिक्त चल रहें हैं जिन पर जल्द ही बैंक द्वारा भर्ती की जाएगी। यह बात केसीसी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एनपीए अधिक होने के चलते 2015-16 के बाद बैंक में किसी प्रकार की भर्ती नहीं हुई है।
बैंक में एनपीए कम हुआ
वहीं, अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि केसीसी बैंक में एनपीए कम हुआ है। जिसके चलते केसीसी बैंक की कुछ हद तक आर्थिकी में मजबूती आई है। इसके लिए केसीसी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को कुलदीप सिंह पठानिया ने बधाई दी है। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि केसीसी बैंक का मैनेजर पहले 25 लाख रुपए तक के लोन सैंक्शन करता था। लेकिन अब बैंक में एनपीए कम हुआ है जिसके चलते बैंक मैनेजर अब 25 से 40 लाख रुपए के लोन सैंक्शन कर सकते हैं। जिसके लिए बैंक ने मैनेजर को शक्तियां प्रदान की हैं।
सीएम सुक्खू ने नशे के खिलाफ उठाए उचित कदम
उधर, एनआईटी हमीरपुर में नशे से हुई मौत को लेकर केसीसी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि नशा पहले पंजाब में चरम सीमा पर था। लेकिन नशे का कारोबार करने वाले लोगों ने अब इसे हिमाचल में पहुंचाकर युवा पीढ़ी को इसकी लत लगाने का काम किया है। जिस पर लगाम लगाने के लिए हिमाचल के सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु ने उचित कदम उठाए हैं। जिनके आगामी समय में परिणाम देखने को मिलेंगे