News Polkhol

राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश  का प्रतिनिधित्व करेंगे मंडी के सौरभ।

मंडी, 03 नवम्बर । मंडी जिले  के पुंघ निवासी सौरव जम्वाल असम में 24 से 30 नवंबर तक होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश  का प्रतिनिधित्व करेंगे। सौरव ने कुल्लू में 26 से 28 अक्टूबर तक हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के 60 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी शिमला के नवराज चौहान को रिंग में धराशाई करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में धमाकेदार एंट्री मारी है।

शिमला के नवराज चौहान हरियाणा में रहकर बॉक्सिंग खेलते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका काफी नाम है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को चित करने के बाद सौरव के हौंसले काफी बुलंद हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता गीता देवी और अशोक जम्वाल के साथ बॉक्सिंग कोच व सेवानिवृत खेल अधिकारी नरेश कुमार व साई कोच सुरेश वेतान को देते हुए सौरव ने कहा कि उन्होंने खेल का अधिकांश प्रशिक्षण कोच नरेश कुमार से लिया है। यह भी पढ़े:हिमाचल की गोल्डन गर्ल सीमा ने 5 हजार मीटर रेस में झटका सोना उन्हीं के दिशा-निर्देशों के तहत वह पिछली बार मध्य प्रदेश (MP) के भोपाल में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते थे। इस बार भी उन्हें आशा है कि असम से भी वह प्रदेश के लिए अवश्य पदक जीतकर लाएंगे।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com