News Polkhol

एनजीटी के नोटिस का करेंगे रिव्यू।

शिमला,03 नवंबर-।शिमला के नजदीक कुफरी में घोड़े की संख्या 217 तय करने को लेकर एनजीटी (NGT) के नोटिस पर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कुफरी (Kufri) में घोड़ों के सहारे बहुत से लोगों का रोजगार निर्भर है। इससे पर्यटन कारोबार को सहारा मिलता है। सरकार इस मामले में संज्ञान लेगी और जरूरत पड़ी तो एनजीटी के नोटिस का रिव्यू भी करेगी।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com