News Polkhol

दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत होने के बाद उसमें लगी आग।

किन्नौर ,03 नवंबर।  हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत होने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति पूरी तरह से जख्मी हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।वही अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पुलिस भी हादसे के कारणों की जाँच में जुटी हुई है। जानकारी अनुसार दोनों ट्रक फल और सब्जियों से लदे हुए थे।रिकांगपिओ की ओर जा रहा सब्जियों से लदा ट्रक (HP63 C 2942) और शोंगटोंग से टापरी की ओर जा रहा ट्रक (HP 25 C 8026) कल्पा में रल्ली पुल के पास टकरा गए।दोनों वाहनों के बीच टक्कर होने के बाद उनमें आग लग गई जिससे दोनों चालक अपनी जान बचाकर बाहर निकले। इस दौरान एनएच पर भी दोनों तरफ वाहनों का जमावड़ा लग गया।हालाँकि बाद में जाम को खुलवा दिया गया। वहीँ, हादसे में एक व्यक्ति जख्मी हुआ जिसका रिकांगपिओ अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com