News Polkhol

सीमेंट की 25 बोरियाँ बनी चर्चा का विषय, नदी किनारे सरकारी सीमेंट की 25 बोरियां फेंक दी।

हमीरपुर,04 नवंबर। हिमाचल प्रदेश में एक तरफ जहां सीमेंट के दामों में लगातार उछाल आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के जिला हमीरपुर में इसी सीमेंट की बेकद्री भी देखने को मिली है।यहां नदी किनारे सरकारी सीमेंट की 25 बोरियां फेंक दी गई जो कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीमेंट की बोरियों को क्यों और किसने फेंका है।प्रशासन की तरफ से इस मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र नादौन के निकट कोहला गांव में स्थित जल शक्ति विभाग के स्टोर के पास ब्यास नदी किनारे स्थानीय लोगों ने सरकारी सीमेंट की 25 बोरियां पानी में देखी।जिसके बाद पंचायत प्रधान कोहला निशा कुमारी को इस बाबत अवगत करवाया गया। सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और विभाग की इसकी जानकारी दी गई। उधर, बीडीओ नादौन निशांत शर्मा का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com