News Polkhol

अब छटपटाएगा चीन, ड्रैगन के ‘दोस्त’ ने भारत में ₹4 लाख करोड़ रुपये के निवेश का कर दिया ऐलान,भारत से बढ़ रही नजदीकी​,

नई दिल्ली, 04 नवंबर: चीन अपनी गिरती इकॉनमी को संभालने में जुटा हुआ है। कोविड के बाद से चीन की हालात खराब है। रियल एस्टेट से मिले झटके ने चीन की इकॉनमी की नींव को हिला कर रखा दिया है। चीन की कंपनियां दिवालिया हो रही है तो वहीं विदेशी कंपनियां साथ छोड़ रही है। इकॉनमी में जान फूंकने के लिए चीन विदेशी निवेश की ताक में है, लेकिन उसे बड़ा झटका लगा है। भारत ने चीन को एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है। दरअसल यूएई ने भारत में बड़े निवेश की बात कही है। संयुक्‍त अरब अमीरात सरकार भारत में 50 अरब डॉलर का निवेश करने की बात कही है। माना जा रहा है कि यूएई अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारत में 50 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान कर सकता है। इस निवेश की आहट ने चीन की खलबली को बढ़ा दिया है। चीन तिलमिलाया हुआ है।यूएई और भारत की नजदीकी बढ़ रही है। साल 2014 में पीएम मोदी सत्‍ता संभालने के बाद यूएई के राष्‍ट्रपति शेख मोहम्‍मद बिन जायद के बुलावे पर अब तक 5 बार अबूधाबी की यात्रा पर जा चुके हैं। मुस्लिम देश से भारत की बढ़ रही दोस्ती चीन के पेट में मरोड़ पैदा कर रहा है। वहीं यूएई के 50 बिलियन डॉलर के निवेश की बात ने चीन का ब्लड प्रेशर भी बढ़ा दिया है। यूईए ने देती से बढ़ रही भारत की इकॉनमी पर भरोसा करते हुए इस बड़े निवेश की बात कही है। 50 बिलियन डॉलर यानी 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश चीन के दर्द को बढ़ा रहा है। चीन जो अपन इकॉनमी को मजबूत करने के लिए विदेशी निवेश को तरस रहा है , भारत को मिल रहे इस निवेश से परेशान हो सकता है।