News Polkhol

अंडर 14 छात्रा राष्ट्रीय एथलीट प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी कुनिहार की छात्रा वंशिका ठाकुर।

सोलन, 05 नवंबर। तमिलनाडू में आयोजित होने वाले अंडर 14 छात्रा राष्ट्रीय एथलीट प्रतियोगिता में बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार की छात्रा वंशिका ठाकुर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी। शॉट पुट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए वंशिका ठाकुर का चयन हाल ही में बिलासपुर में संपन्न हुई अंडर 14 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता में हुआ है।र राज्य  स्तरीय प्रतियोगिता के बाद शनिवार को स्कूल पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन ने वंशिका ठाकुर तथा डीपीई अरुणा शर्मा का जोरदार स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से चेयरमैन गोपाल शर्मा ने जहां वंशिका ठाकुर को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।वही उसके माता डिंपल ठाकुर, पिता राजन पुंडीर, डीपीई अरुणा शर्मा और पीटीआई अमर देव के प्रयासों को भी सराहा। बता दें कि इससे पहले भी विद्यालय की छात्रा गुंजन ठाकुर व बिशीता शर्मा शॉट पुट में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रोशन कर चुकी हैं।गोपाल शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल की चैस टीम का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा। प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्रों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हमीरपुर में आयोजित होगा। उसके बाद सभी खेलों में चयनित अंडर 14 व 19 छात्राएं मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी।