News Polkhol

10 दिन पहले दो तिब्बती युवकों  में हुए झगड़े के बाद गंभीर रूप से घायल एक युवक की देर रात टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।

कांगड़ा, 05 नवंबर । कांगड़ा जिले के मैक्लॉडगंज में 10 दिन पहले दो तिब्बती युवकों  में हुए झगड़े के बाद गंभीर रूप से घायल एक युवक की शनिवार देर रात टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक को नाम जमायंग येशी ग्यात्सो, पुत्र दावा सेरिंग है। येशी का झगड़ा 25 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान बीड़ निवासी दावा फुंटसोक से हुआ था। थोड़ी सी कहा-सुनी के बाद दावा ने येशी के पेट में चाकू से कई वार  किए थे। गंभीर रूप से घायल येशी को टांडा मेडिकल कॉलेज  में भर्ती करवाया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस थान मैक्लॉडगंज ने दावा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com