News Polkhol

महिला सैनिको को ऑफिसर की तरह मिलेगी मैटर्निटी लीव।

दिल्ली,05 नवंबरइंडियन आर्मी  की महिला सैनिकों ( के लिए बड़ी खुशखबरी है। रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने इंडियन आर्मी में महिला सैनिकों, नेवी में महिला सेलर्स और एयरफोर्स में महिला एयर वॉरियर्स को ऑफिसर्स की तरह ही मैटरनिटी, बच्चों की देखभाल और बच्चा गोद लेने की छुट्टियों के नियमों के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब महिला सैनिकों को मैटर्निटी  लीव  रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इससे महिला सैनिक अपनी प्रोफेशनल और फैमिली लाइफ को आसानी से मैनेज कर पाएंगी और सामाजिक व पारिवारिक मुद्दों से भी निपटने में आसानी होगी। ये नियम सैनिक से लेकर ऑफिसर सब पर एक समान लागू होंगे। आपको बता दें कि अग्निवीर महिला सैनिकों को भी यह सुविधा मिलेगी।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com