News Polkhol

चम्बा मे भीषण अग्निकांड, चार परिवारों के 12 कमरे जलकर राख, लाखो का नुकशान।

चंबा,06 नवम्बर । हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी की ग्राम पंचायत कुमार में रविवार देर शाम आग की चपेट में आकर 4 दोमंजिला मकान जलकर खाक हो गए। आग से दो अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। इस अग्निकांड में लाखों रुपए की संपत्ति को नुकसान का अनुमान है। रविवार देर शाम को कुमार पंचायत के लुद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह के घर की उपरी की मंजिल से अचानक धुआं उठने लगा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी बीच तीन अन्य मकान भी आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बावजूद चारों मकान जलकर राख हो गए। इसके अलावा दो अन्य मकानों में भी क्षति पहुंची हुई है।आग पहले लकड़ी से बने घास के शेड में लगी। इस घटना में तकरीबन 20 लाख का नुकसान हुआ है। इसमें चारों परिवारों के 12 कमरे जलकर राख हो गए हैं। इनके साथ सर्दियों के लिए जमा किया हुआ राशन समेत मवेशियों का चारा  भी जलकर राख हुआ है। इस घटना के प्रभावितों में लुद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह, नेगी राम पुत्र बहादुर सिंह, किशन चंद पुत्र पूर्ण चंद, दौलत राम व ओम नाथ शामिल है। उधर, कुमार पंचायत के उपप्रधान मान सिंह ने बताया कि प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com