News Polkhol

नबालिग़ ने दिया जुड़वे बच्चों को जन्म, ममला दर्ज आरोपी फरारा।

सिरमौर,06 नवम्बर।हिमाचल प्रदेश में नाबालिग द्वारा जुड़वा बच्चों को जन्म दिए जाने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस आरोपी तक नहीं पहुँच पाई है। ऐसे में पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  दरअसल , मामला 15 अक्टूबर का है जब पीड़िता ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। मिस्त्री का काम करने वाले आरोपी ने पहले नाबालिग को बहलाया-फुसलाया और उसके बाद उससे नज़दीकियां बनानी शुरू कर दी।जब पीड़िता आरोपी के झांसे में आई तो आरोपी ने उसे शादी करने का वादा किया। जिसके बाद आरोपी पीड़िता से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। जब पीड़िता गर्भवती हुई तो उसने आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया।जिसके बाद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर पीड़िता द्वारा आरोपी के खिलाफ शिकायत दी गई। जिसके बाद यह मामला रेणुकाजी पुलिस थाना में पहुंचा और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।पुलिस ने रविवार को अस्पताल में पहुंचकर नाबालिग का मेडिकल करवाया और नवजात बच्चों का डीएनए भी किया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेगी।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com