मंडी, 06 नवंबर। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए फूड सेफ्टी विभाग ने बाजार में बिक रहे खघाय पदार्थो के सेम्पल भरने के कार्य को तेज कर दिया है। अक्टूबर महीने में ही विभाग ने 58 सैंपल भरकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है जबकि इस महीने भी सैंपल भरने का कार्य लगातार जारी है। फूड सेफ्टी विभाग मंडी जिला के सहायक आयुक्त एल.डी. ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विभाग अभी तक 227 सैंपल जांच के लिए भेज चुका है जिसमें से 84 सैंपल फेल पाए गए हैं। ऐसे कुछ मामलों को निपटारे के लिए एडीएम मंडी। के पास और कुछ मामलों को विभाग अपने स्तर पर निपटाता है। एडीएम मंडी के पास भेजे गए 26 मामलों में 10 लाख 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है जबकि विभाग ने अपने स्तर पर 31 मामलों को निपटाते हुए 2 लाख 90 हजार का जुर्माना वसूल किया है। अभी तक कुल मिलाकर 13 लाख का जुर्माना वसूला जा चुका है। सैंपल फेल होने पर होती है तुरंत कार्रवाई उन्होंने बताया कि विभाग वर्ष भर सैंपल भरकर उन्हें जांच के लिए भेजता है और सैंपल फेल हो जाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाती है। लिए गए सैंपल की 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट आ जाती है। यदि सैंपल जांच में फेल हो जाता है तो तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाती है। खाद्य उत्पादों की खरीद बिल के साथ करें एल.डी. ठाकुर ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे खाद्य उत्पादों की खरीद बिल के साथ करें और यदि उन्हें किसी भी खाद्य पदार्थ में कोई संदेह नजर आता है तो इसकी जानकारी विभाग को दें। ऐसी जानकारियां देने के लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रखा है। 7649900015 नंबर पर फोन करके उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
खाध्य् पदार्थो के 227 सैंपल जांच के लिए जिसमें से 84 सैंपल फेल।
हाई वोल्टेज तार की चपेट मे आने से एक की मौत।
September 10, 2024
No Comments
सिरमौर की लड़की के साथ दुष्कर्म।
September 10, 2024
No Comments
अब बिजली होगी महंगी,10 मिल्क सेस लगाने की तैयारी।
September 10, 2024
No Comments
वाक्फ़ संशोधन विधेयक 2024 का मुख्य उद्देश्य वाक्फ़ बोर्डों के कामकाज में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाना है : बिहारी
September 10, 2024
No Comments
हिमाचल प्रदेश के लिए एकमुश्त 92300 मकान, केंद्र सरकार का धन्यवाद : बिंदल
September 10, 2024
No Comments