हमीरपुर ,06 नवंबर। देश के साथ पूरे प्रदेश में बहुचर्चित क्रिप्टो करंसी मामले में गठित एसआईटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच-पड़ताल को तेज कर दिया है। प्रदेश भर में इस मामले को लेकर छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है। सबसे अहम यह है कि इस बहुचर्चित मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। ताजे घटनाक्रम में हमीरपुर जिले में पुलिस ने इस मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें सबसे अहम यह है कि गिरफ्तार किए इन तीनों अभियुक्तों में एक महिला पुलिस कर्मी, एक फोरैस्ट गार्ड सहित एक निजी क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति शामिल है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में महिला पुलिस कर्मी ज्योति कुमारी पत्नी पंकज राणा निवासी गांव मोरसू, कृष्ण दत्त पुत्र अमरनाथ निवासी गांव मोहीं व फोरैस्ट गार्ड रामकुमार निवासी सुजानपुर शामिल हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी के निर्देश पर क्यूआरटी और पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि उक्त महिला पुलिस कर्मी पूर्व में जाहू पुलिस चौकी में तैनात थी लेकिन क्रिप्टो करंसी मामले में नाम आने के बाद विभाग ने उसे पुलिस चौकी से हटाकर पुलिस लाइन हमीरपुर में स्थानांतरित कर दिया था। महिला पुलिस कर्मी की इस मामले में संलिप्तता को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में पुलिस के काफी कर्मी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
क्रिप्टो क्रैंसी मामला: हमीरपुर पुलिस ने मामले में 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments