News Polkhol

उद्योगपति फर्म ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ 4.72 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की।

मंडी,07 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले केल मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र से संबंधित एक नामी फर्म ने बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने फर्म के दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व साजिश रचने का मामला विभिन्न धाराओं में दर्ज किया है। उद्योगपति फर्म ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ 4.72 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। बैंक के पास गिरबी रखी जमीन को भी अपने पत्नी व बच्चों के नाम कर दिया, जिसके बाद राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी सीबीआई के राडार पर आ गए है। इस मामले में कई लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक गई है। बैंक ऑफ इंडिया के जोनल उपप्रबंधक रिकवरी चंडीगढ़ ने गत वर्ष 16 नवंबर को सीबीआई के पास उद्योगपति व उसके भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार उद्योगपति ने वर्ष 2007 बिजली उपकरण बनाने और उसकी सप्लाई करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की मंडी शाखा से 5.87 करोड़ रुपए का ऋ ण लिया था। ऋ ण लेने की एवज में उद्योगपति उसके भाई ने गुटकर स्थित 5.4.14 बीघा जमीन बैंक के नाम गिरवी रखी थी, लेकिन ऋ ण मिलने के तीन साल बाद दोनों भाइयों ने बैंक के पास गिरवी रखी जमीन पत्नी और बच्चों के नाम कर दी थी। ऋ ण का भुगतान न होने पर बैंक प्रबंधन ने फर्म के खाते को 31 मार्च, 2010 को एनपीए घोषित कर दिया था। सीबीआई ने इस मामले में अब बैंक व राजस्व विभाग से पूरे मामले का रिकार्ड तलब किया है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com