News Polkhol

प्रदेश के DGP संजयकुंडु आरोप लगाने वाले व्यापारी के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत। ने कहा है कि उनकी आधिकारिक ई-मेल आईडी पर शिकायत उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शरारत के इरादे से की।

शिमला,06 नवम्बर । डीजीपी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी आधिकारिक ई-मेल आईडी पर शिकायत उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शरारत के इरादे से की गई है। उन्होंने इसे उनकी छवि को जानबूझ कर खराब करने की साजिश करार दिया है और ई-मेल में लगाए आरोपों को आधारहीन बताया है। जांच में सामने आया है कि 29 अक्तूबर को डीजीपी की आधिकारिक आईडी पर एक ईमेल आया। ई-मेल में 25 अगस्त को गुरुग्राम में कारोबारी निशांत शर्मा ने जानलेवा हमले का जिक्र किया है।इसमें हिमाचल के ही दो लोगों पर आरोप लगे हैं, जिन्हें कारोबारी ने राज्य के सबसे बड़े सत्ता के दलाल बताया है। बताया जा रहा है कि यह ई-मेल निशांत शर्मा पुत्र कमलेश कुमार शर्मा निवासी साई गार्डन, पालमपुर जिला कांगड़ा ने भेजी है। कारोबारी का कहना है कि प्रदेश पुलिस के एक आला अधिकारी उन्हें फोन पर धमकी देकर शिमला बुला रहे हैं।मुख्यमंत्री एवं गृह सचिव को भी पूरे मामले की जानकारी दी है। मुझे और परिजनों को जान से मारने का खतरा बना है। छोटा शिमला थाना में उनके खिलाफ एफआईआर की कोई सूचना नहीं है। उधर, इस बारे में एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू से जब इस बारे में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि इस तरह के नॉनसेंस लोग कुछ भी लिख देंगे।ई-मेल के मुताबिक 27 अक्तूबर को डीजीपी ने निशांत को फोन किया और कहा कि शिमला आ जाओ। दिनभर लगातार करीब 14 फोन आए। इसके बाद डीएसपी पालमपुर ने फोन करके कहा कि आपको शिमला बुलाया है। कुछ देर बाद पालमपुर के एसएचओ का फोन पर संदेश मिला। इसमें एक फोन नंबर दिया था कि डीजीपी आपसे बात करना चाहते हैं।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com