ऊना, 07 नवंबर। जिले में जनरैल सिंह भिंडरावाले की फोटो लगी एक कार को लेकर शिकायत पर पुलिस के एक्शन से सिख समुदाय भड़क गया है। मंगलवार को जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सदस्य डॉ. दिलजीत सिंह भिंडर और अन्य सिख नेताओं ने रैली (Rally) निकाली। रैली के बाद सिख नेताओं ने एसपी अर्जित सेन ठाकुर को चेतावनी दी कि आइंदा ऐसी गलती न हो, क्योंकि सिख समुदाय भिंडरावाले को संत मानता है।एक कार पर जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो लगी हुई थी। इसके खिलाफ किसी ने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस उस कार मालिक के घर पर पहुंच गई और पूछताछ शुरू कर दी। सिख समुदाय पुलिस के इसी एक्शन पर भड़का हुआ है। सिख समुदाय के नेताओं ने पुलिस और गुप्तचर एजेंसी को भी कार मालिक को नहीं छेड़ने की चेतावनी दी है। सिख समुदाय ने ऐलान किया है कि वे भिंडरावाले को संत की उपाधि देते हैं। ऐसे में उसकी फोटो पर एतराज करना सिख समुदाय को कतई मंजूर नहीं है।शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य डॉक्टर दिलजीत भिंडर ने कहा कि जरनैल सिंह भिंडरावाले सिख समुदाय के लिए एक संत हैं। उनकी फोटो (Picture) को कार से तो उतारा जा सकता है, लेकिन सिखों के दिल से उन्हें किसी भी प्रकार से हटाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को लेकर सिख समुदाय को छेड़ना कतई भी सही नहीं है। यह समाज को बांटने वाली हरकतें हैं और इन हरकतों को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखा गया है और साथ ही आने वाले दिनों में पुलिस से भी सिख समुदाय उम्मीद करता है कि ऐसी किसी शिकायत पर सिख समुदाय के लोगों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई न की जाए।
कार पर जनरैल सिंह भिंडरावाले की फोटो लगी को लेकर शिकायत पर पुलिस के एक्शन से सिख समुदाय भड़क गया।
बर्फ के घरों मे रहने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू,इग्लु बने आकर्षण।
January 15, 2025
No Comments
घाटे के रूट होंगे क्लब, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।
January 15, 2025
No Comments
हिमाचल मे आगामी 48 घंटो मे भारी बारिश और बर्फवारी का येलो अलर्ट जारी।
January 15, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने दिए ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश।
January 15, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा की।
January 15, 2025
No Comments