News Polkhol

प्रदेश मे आज से बदलेगा मौसम। बारिश, बर्फबारी की संभावना।

शिमला,08 नवंबर।हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम के करवट बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान प्रदेश में न केवल बारिश-बर्फबारी बल्कि बिजली चमकने और अंधड़ का भी अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इस दौरान 9 और 10 नवंबर को प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी तो कई क्षेत्रों में बारिश के आसार है।मौसम विभाग ने इस दौरान कुछ भागों में गरज के साथ बिजली चमकने और अंधड़ का भी येलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में भी भारी गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।हालांकि 11 नवंबर के बाद प्रदेश भर में मौसम साफ रहने के आसार जताये गए है। वही बारिश और बर्फबारी के दृष्टिगत मौसम विभाग ने पर्यटको सहित लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com