News Polkhol

डीजीपी के खिलाफ लगाए आरोपों की होगी जाँच।

शिमला। डीजीपी (DGP) के खिलाफ कारोबारी निशांत शर्मा द्वारा लगाए गए आरोप की होगी जांच। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना  ने दिए जांच के आदेश। मुख्य सचिव ने कहा है कि संबंधित विभाग   को जांच के आदेश दे दिए गए है। पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पर लगाए थे बिना वजह शिमला बुलाया गया था।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com