News Polkhol

नीतीश कुमार ने किया महिला अपमान, भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन।

शिमला, 09 नवंबर : भाजपा जिला शिमला द्वारा सीटीओ शिमला पर एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा गया।जैसे की विदित है की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में अश्लीलता भरे शब्दों में यौन संबंधों पर बोलकर बुरी तरह घिर गए हैं । प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव डेजी ठाकुर ने कहा कि इंडी अलायंस के नेता ने विधानसभा के अंदर माता बहन के बारे ऐसी भाषा में बातें की जो शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि जो इंडी गठबंधन के नेता झंडा लेकर घूम रहे हैं। जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति का खेल खेल रहे हैं उन इंडी गठबंधन के नेता ने विधानसभा के अंदर, जिस सभा में माता-बहनें मौजूद थीं कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि ऐसी भाषा में गंदी बातें की। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं गठबंधन का एक भी नेता माता – बहनों पर दिए गए बयान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है । डेजी ने कहा की यह लोग भला क्या कर सकते हैं ? यह घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है और उनकी गिरती सोच को दर्शाता है लगातार यह लोग दुनिया में देश की बेइज्जती कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की भाषा नीतीश कुमार ने इस्तेमाल की है वह क्षमा योग्य नहीं है और इसके लिए उनका इस्तीफा देना ही होगा। देश की माताएं बहने उनको माफ नहीं करेंगे। नीतीश कुमार एक पुराने नेता है जो कई बार मुख्यमंत्री और केंद्र मंत्री भी रह चुके हैं और इस प्रकार की गलती उनको शोभा नहीं देती है और इस गलती का कोई सुधार नहीं है माफी मांगने से कोई बच नहीं जाता।आने वाले समय में यह इस घमंडीया गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक भी बनने जा रहे हैं, सोचो कि उनकी सोच का देश पर क्या असर पड़ने जा रही है।धरने में रूपा शर्मा, रमा ठाकुर, सीमा ठाकुर, प्रेम चौहान, कमलेश शर्मा, संगीता सूद, भारती सूद, सरोज ठाकुर, रजनी सिंह और बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com