News Polkhol

सीएम सूक्खू की माता हुई भावुक बेटे की चिंता सता रही है।

हमीरपुर, 10 नवंबर।  सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू   के अस्वस्थ होने पर उनके परिवार में भी चिंता बनी हुई है। पिछले दस दिनों से सीएम सुक्खू दिल्ली में उपचाराधीन है तो सीएम की बुजुर्ग माता  भी अपने बेटे सुक्खू का हालचाल जानने के लिए बेचैन रह रही है। सीएम सुक्खू के गांव भंबडा में माता संसार देई दिन रात बेटे के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहीं हैं।सीएम ने कहा- ‘मैं ठीक हूं और जल्द घर आउंगा’
भंबडा गांव में सीएम सुक्खू के घर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान माता संसार देई ने आंखें भरते हुए अपने बेटे सुक्खू के जल्द स्वस्थ (Heaने की कामना की तो दीवाली (Diwali) पर बेटे के घर ना आने का भी मलाल जताया है। 80 वर्षीय संसार देई ने भावुक स्वर में कहा कि सुक्खू ने फोन पर कहा है कि मैं ठीक हूं और जल्द घर आउंगा। उन्होंने कहा कि सुक्खू ने बताया है कि हिमाचल की भी चिंता है क्योंकि सुधार होना चाहिए। माता को बेटे की बहुत चिंता होती है और जब किसी से सुख-सांद मिल जाता है तो दिल को तसल्ली हो जाती है।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com