News Polkhol

एमडी के फरमान आमदनी बढ़ाओ, पहली तारीक को बेतन पाओ।

शिमला,10 नवंबर।  एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी ईमानदारी से काम करके निगम की आमदनी बढ़ाएंगे तो हर महीने की पहली तारीख को वेतन और पेंशन जारी की जाएगी। यह आश्वासन उन्होंने हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) की बैठक में कर्मचारियों की मांग पर दिया। कोरोना काल के बाद इस महीने निगम के 12000 कर्मचारियों को वेतन और 7500 पेंशनरों को पेंशन पहली तारीख को मिला है। निगम कर्मियों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाओं को देखते हुए निगम कर्मियों को भी मेडिपर्सन एक्ट के दायरे में लाने की मांग पर प्रबंधन ने कर्मचारियों की सुरक्षा से समझौता न करने का आश्वासन दिया और एक्ट लागू करने के लिए अध्ययन करने का आश्वासन दिया।प्रबंधन ने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई करने और कार्यशालाओं में कलपुर्जों की कमी दूर करने का भी भरोसा दिया। एचआरटीसी को रोडवेज बनाने, सरकार की ओर से वेतन भत्तों और पेंशन की व्यवस्था करने, वेतन विसंगति दूर करने की मांग को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया गया। जेसीसी के अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर और महासचिव खेमेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रबंधन ने हमारी मांगों को सही माना है। आश्वासन दिया है कि निगम के स्तर पर पूरी होने वाली मांगों को पूरा करने का प्रयास होगा। जो मांगें सरकार के स्तर पर हल हो सकती हैं उन्हें सरकार के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में जेसीसी के प्रतिनिधि समर चौहान, खेमचंद, हरीश पराशर, जगदीश चंद ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com