News Polkhol

स्वस्थ्य होकर शिमला लौटे मुख्यंत्री सूक्खू ।

शिमला,11 नवंबर। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू  स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद दिवाली से  पहले शिमला लौट आए हैं। सीएम सुक्खू को आज एम्स से छुट्टी हुई, जिसके बाद वे हेलिकाप्टर से शिमला के लिए रवाना हुए। 16 दिन के बाद शिमला पहुंचते ही सीएम का अनाडेल हेलीपैड पर कैबिनेट सहयोगियों, विधायकों, अफसरशाही, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उसके बाद सीएम सीधे अपने सरकारी आवास ओक ओवर चले गए। शिमला पहुंचने पर सीएम सुक्खू कुछ दिन अपने सरकारी आवास ओकओवर शिमला में आराम करेंगे।सीएम सुक्खू को पैंक्रियाज में संक्रमण के बाद एम्स नई दिल्ली में दाखिल करवाया गया था। आज एम्स से छुट्टी होते ही सीएम सुक्खू ने दिल्ली से सीधे शिमला की उड़ान भरी। दिल्ली में शुक्रवार सुबह खराब मौसम और बारिश के कारण हेलिकाप्टर उड़ान नहीं भर पाया था

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com