News Polkhol

कल दीपावली पर लोग इतने घंटे ही चला सकेंगे पटाखे।

शिमला,11 नवंबर। देश भर में कल दीपावली का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। खास तौर पर दीपावली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर लोगों में खासा क्रेज रहता है। दीपावली को लेकर पटाखे की दुकाने भी पूरी तरह से सज चुकी है जिसकी लोगों द्वारा बड़े स्तर पर खरीदारी भी की जा रही है।लेकिन दीपावली पर लोग 2 घंटे ही पटाखे चला सकेंगे। रात 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक पटाखे चलाने की अनुमति दी गई है और इस दौरान भी केवल ग्रीन पटाखे ही चलाए जा सकेंगे। इसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने आदेश जारी किये है।इन आदेशों के बाद प्रदेश सरकार की तरफ से भी लोगों से ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की गई है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर रात 8:00 से 10:00 बजे तक केवल ग्रीन पटाखे फोड़ने को लेकर आदेश जारी किए हैं।इसके साथ ही प्राथमिक एवं जिला स्वास्थ्य केंद्र, साइलेंस जोन अस्पताल, नर्सिंग होम, शैक्षणिक संस्थान परिसर के 100 मीटर के दायरे में पटाखे चलाने को लेकर मनाही रहेगी।
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com