मंडी, 11 नवंबर। मंडी जिला में सोलर प्रोजेक्ट लगाने को लेकर आठ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी हुई है। इसे लेकर मंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में अब बिजली बोर्ड के पूर्व एमडी, उसके बेटे और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मंडी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में बिजली बोर्ड के पूर्व प्रबंध निदेशक प्रीतम सिंह खुराना सुनोमैटिक पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का चेयरमैन एवं संस्थापक, उसका बेटा इंद्रप्रीत सिंह खुराना व बल्ह हलके के सिंहन का दीपक सेनी शामिल है। आरोपियों के खिलाफ आरडी पावर कंपनी मंडी ने मामला दर्ज करवाया है। सोलर पैनल व अन्य सामान अडानी ग्रुप का लगाने के नाम पर चीन से घटिया सामान मंगवाया गया और ये सामान भी कस्टम डिपार्टमेंट के पास फसा हुआ है, जबकि बिजली बोर्ड के पूर्व निदेशक व कंपनी ने आरडी पावर से पैसे पूरे ले लिए। जानकारी के अनुसार सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए अडानी कंपनी के सोलर पैनल लगाने को लेकर समझौता हुआ था, लेकिन इसकी जगह चीन से घटिया पैनल मंगवाकर धोखाधड़ी की गई। यही नहीं, ये पैनल भी अब सीमा शुल्क के कब्जे में हैं।इसे लेकर भी सीमा शुल्क चार करोड़ से अधिक का देय बताया जा रहा है। सुनोमैटिक पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आरडी पावर कंपनी के मालिक आरपी कपूर के साथ सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा में 2.189 मेगावाट क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट लगाने 29 अगस्त, 2021 को करार हुआ। सुनोमैटिक पावर प्राइवेट लिमिटेड को 31 मार्च 2022 को प्रोजेक्ट तैयार कर आरडी कंपनी को देना था, जिसके बाद कंपनी ने आरोपियों को 8.37 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया, लेकिन कंपनी ने साइट पर एक करोड़ रुपए का ही काम किया। तय अवधि में प्रोजेक्ट पूरा न होने से आरडी पावर को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। बार-बार पत्राचार करने के बाद भी आरोपी मौसम खराब होने का बहाना बनाते रहे।
सोलर प्रोजेक्ट लगाने को लेकर आठ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी ।
जॉब चाहिए तो यहाँ आइये।
September 9, 2024
No Comments
HRTC Driver की मनमानी से परेशान हुए लोग।
September 9, 2024
No Comments
मुख्यमंत्री ने देहरा निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
September 9, 2024
No Comments
नशे को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – शिक्षा मंत्री
September 9, 2024
No Comments
भाजपा के 71मंत्रियों में से 10 दलित भाई, 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से और 5 मंत्री आदिवासी : कश्यप
September 9, 2024
No Comments