News Polkhol

कार खाइ मे गिरी एक की मौत एक घायल।

शिमला, 11 नवंबर।  चौपाल थाना क्षेत्र के तहत धबास के पास घांडीनाला में शनिवार को एक कार संतुलन खोकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है। घायल को आईजीएमसी रैफर किया गया है। कार सवार दोनों रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने वाले दिला राम ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी गाड़ी लेकर घांडीनाला पहुंचा तो एक मारूति कार (एचआर 03एफ-1039) सड़क से नीचे खाई में गिरी हुई थी। मौके पर जाकर देखा तो पाया कि चालक कुलदीप उर्फ प्रदीप कुमार पुत्र केवल राम निवासी गांव चाड़च डाकघर धबास की मौत हो गई थी, जबकि दिनेश पुत्र मंगतराम निवासी गांव चाड़च गंभीर रूप से घायल पड़ा था। घायल को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया, जहां से उसे आईजीएमसी भेजा गया है। वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार चालक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है, जबकि घायल का मेडिकल करवा लिया है।