News Polkhol

पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके लेपचा में पहुचे।

शिमला,12 नवंबर। हर साल की भांति इस साल भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई। पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके लेपचा में पहुंचे।यहाँ पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की और उनके द्वारा देश की रक्षा को लेकर किये जा रहे कामों को सराहा।

पीएम ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने इस मौके पर एक्स (ट्वीट) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेपचा पहुंच गया हूं। इस दौरान पीएम मोदी सेना की जैकेट और टोपी में नजर आए।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामना संदेश दिया है। दीपावली के अवसर पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं। ये खास त्योहार आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए।”