News Polkhol

पत्नी को मनाने ससुराल गये व्यक्ति की जलने से मौत।

मंडी,13 नवंवर्। जिला मंडी के सरकाघाट  की ग्राम पंचायत बकारटा में एक व्यक्ति की जलने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो  गई है। जानकारी के अनुसार, मामला दिवाली से पहले शनिवार रात का है। नवीन कुमार  अपने ससुराल गया हुआ था वहीं उसके साथ यह हादसा हुआ। शनिवार रात नवीन कुमार को अधजली हालत में उसके पिता ने अस्पताल पहुंचाया।नवीन की हालत गंभीर  होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया, लेकिन दिवाली  के दिन नवीन ने दम तोड़ दिया। नवीन के पिता ने बेटे की मौत का इल्जाम ससुराल पक्ष पर लगाया है। पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पिता के अनुसार, अस्पताल ले जाते समय नवीन ने रास्ते में बताया कि ‘मुझ पर मेरी पत्नी पूजा ने तेल डाला है और सास ने आग लगाई है। आग लगाने के बाद ससुर व साले ने आंगन में फेंक दिया।बताया जा रहा है कि नवीन की पत्नी पूजा काफी समय से अपनी बेटी दिशु के साथ अपने मायके सैण चली गई थी और तब से मायके में ही रह रही थी। नवीन शनिवार को पूजा को मनाने और घर लाने के लिए अपने ससुराल गया था। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस  मामले की जांच कर रही है।