मंडी, 14 नवंबर । जिस दामाद को पत्नी और ससुरालियों द्वारा जलाकर मौत के घाट उतारने की शंका जाहीर की जा रही थी, उस दामाद के पर्स से सुसाइड नोट मिलने से अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। सरकाघाट उपमंडल के बडाल गांव निवासी मृतक नवीन के जले हुए शरीर से जो जला हुआ पर्स मिला उसमें पुलिस और फॉरेंसिक की टीम को सुसाइड नोट मिला है।पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। वहां पर हैंडराईटिंग का मिलान किया जाएगा उसके बाद ही पुलिस इस एंगल से जांच को आगे बढ़ाएगी। बता दें कि यह सारी घटना नवीन के सैण गांव स्थित ससुराल में घटी है। मृतक नवीन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है ’’मैं अपने जीवन से परेशान हो चुका हूं। मेरी पत्नी और बेटी मेरे साथ नहीं रहते। इसलिए मैं यह कदम उठाने जा रहा हूं। मेरा निवेदन है कि इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार ना ठहराया जाए। मेरी जो भी संपत्ति है वो मेरी बेटी को दे दी जाए।’’अभी तक हुई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक नवीन बिस्लेरी की खाली बोतल में पेट्रोल भरकर अपने साथ ले गया था। उसने ससुराल में खुद पर तेल छिड़का और आग लगा दी। इस दौरान उसकी सास और वहां मौजूद दो अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की। इस घटना में सास भी झुलसी है और मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उसका उपचार जारी है। लेकिन पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की कोई शंका शेष न रह जाए।एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पहले हैंडराईटिंग का मिलान किया जाएगा और उसके बाद ही इस एंगल से जांच आगे बढ़ाई जाएगी। अभी धारा 302 के तहत मामला दर्ज है और हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
दामाद हत्याकांड मामले मे आया नया मोड़, खुद ही तेल छिड़कर लगाई थी आग, मिला सुसाइड नोट।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments