कुल्लू,14 नवंबर। जिला में अन्नकूट का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान रघुनाथ के मंदिर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। अन्नकूट त्यौहार को गोवर्धन पूजा के नाम से भी जाना जाता है। कुल्लू में इस दिन भगवान रघुनाथ को नए अनाज का भोग लगाया जाता है। इस मौके पर भगवान रघुनाथ का श्रृंगार करके चावल का पहाड़नुमा ढेर लगाकर उस पर उन्हें विराजमान करवाया जाता है।कहा जाता है कि इस दिन भगवान रघुनाथ को नया अनाज चढ़ाने से भगवान रघुनाथ फसलों की रक्षा करते हैं और अन्न की कमी ना होने का आशीर्वाद देते हैं। अन्नकूट त्यौहार हर वर्ष दीवाली के दूसरे या तीसरे दिन मनाया जाता है जिसके लिए शास्त्र पद्धति के अनुसार दिन का चयन किया जाता है।
Post Views: 63