News Polkhol

नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या की या मार डाला।

बिलासपुर,14 नवंबर।  बिलासपुर जिले के  घुमारवीं शहर के नजदीक साथ लगते पट्टा गांव में नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल भी लेकर गए थे मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी।वहीं परिजनों ने ससुरालियों पर बेटी को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। लिहाजा पुलिस ने भी मायके पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।जानकारी अनुसार पट्टा गांव निवासी हेमा देवी (27) की करीब पांच महीने पहले ही आशीष धीमान से शादी हुई थी जोकि HRTC में चालक के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि देर रात को महिला ने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।पति ने जब पत्नी को फंदे पर लटका हुआ देखा तो वह उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मायके पक्ष को जब इसकी जानकारी मिली तो वह भी अस्पताल में एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा किया।मायके पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। इसी से परेशान होकर हेमा ने मौत को गले लगा लिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया। डीएसपी घुमारवीं चंद्र पाल सिंह ने पुष्टि की है।