News Polkhol

बिलासपुर नवविवाहिता महिला मौत मामले मे कोर्ट ने आरोपी पति को न्यायालय ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।

बिलासपुर,15 नवंबर। बिलास्पुर् जिले के घुमारवीं के पट्टा गांव में दिवाली की रात नवविवाहिता महिला की मौत के मामले में आरोपी पति को न्यायालय ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। नवविवाहिता हेमा ने संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या  कर ली थी। इसके बाद मायका पक्ष ने उसके पति और परिवारजनों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड  पर भेज दिया है।हेमा और आशीष धीमान की शादी करीब पांच महीने पहले हुई थी। पति हिमाचल पथ परिवहन निगम में बतौर चालक  सेवाएं दे रहा है। दीपावली को आशीष छुट्टी पर घर आया। परिजनों के अनुसार हेमा शाम को कमरे में चली गई थी। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो पति उसको बुलाने कमरे में गया। इस बीच दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद उसे कमरे में दुपट्टे से लगाए फंदे से लटका हुआ पाया गया। आशीष ने उसे नीचे उतारा और सिविल अस्पताल घुमारवीं ले आया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान घटना के कारणों पर पर्दा उठने की संभावना है।