News Polkhol

डॉलरों का हार बना चर्चा का विषय।

हमीरपुर,15 नवंवर। हिमाच्ल् प्रदेश के हमीरपुर जिले मे शादी के बनाया गया हार  चर्चा का विषय बन गया है। शादी या फिर अन्य समारोहों में अकसर आपने लोगों को रुपयों का हार पहनाते हुए देखा होगा। दरअसल यह एक कॉमन रिवाज बन गया है कि व्यक्ति अपनी हैसियत के हिसाब से पैसों का हार डालता है। किसी जमाने में 101, फिर 1100, 2100 जैसे हार पहनाने से शुरू हुई यह प्रथा आज हजारों में पहुंच गई है। अब 11 हजार, 21 हजार या फिर 51 हजार के हार शादी समारोहों में दूल्हे को पहनाए जा रहे हैं। हार डालने की इसी प्रथा को हमीरपुर के एक युवक ने नया स्वरूप देने का प्रयास किया है। मूल रूप से बड़ू के रहने वाले इस युवक ने हमीरपुर के एक दुकानदार से रुपयों की जगह डॉलर का हार बनवाया है। युवक की शर्त इसमें यह भी थी कि इसको बिना पिन लगाए बनाना है। जैसा की सब जानते हैं कि रुपयों के हार के नोटों को पिन से स्टेपल किया जाता है। लेकिन डॉलर के बने इस हार में एक भी पिन नहीं लगाई गई है।हार बनाने वाले दुकानदार विनोद पुरी की मानें तो इसमें बड़ी ही सावधानी और टेक्नीक से ग्लू (गोंद) लगाई गई है। इसे इस तरीके से लगाया गया है कि जब हार से डॉलर को खोला जाए तो डॉलर खराब न हों। 83 डॉलर के बने इस हार में लगभग 77 नोट एक-एक डॉलर के हैं जबकि 6 नोट 2-2 डॉलर के हैं। जहां तक हार बनाने की कॉस्ट की बात है तो दुकानदार ने मात्र 500 रुपए इस हार को बनाने की कीमत ली है। हालांकि हार में लगे डॉलर की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से सात हजार रुपए के आसपास बैठती है लेकिन इस हार की दिलचस्प बात यह हो गई है कि यह डॉलर का बना हुआ है। बताते हैं कि जिसने यह बनवाया है वह विदेश में रहता है।