सोलन, 14 नवंबर : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सोलन शहरके बाईपास में गुरुद्वारे के समीप बंसल बिल्डिंग में बीते करीब एक वर्ष से एसवीबी के नाम से एक निजी फाइनेंस कंपनी काम कर रही थी। कंपनी ने आम लोगों को झांसे में लेकर पैसा जमा करवाया। बीते कई माह से लोग अपना पैसा वापस मांग रहे है, लेकिन कंपनी कुछ ना कुछ बहाना लगाकर रहती थी। फाइनेंस कंपनी में जिला के सैकड़ों लोगों ने अपनी पूंजी जमा करवाई थी। लोगों की पैरों तले जमीन तब खिसक गई जब बीती रात यह कंपनी गरीब के लाखों रुपए लेकर फरार हो गई है। पीड़ित लोगों ने बताया कि वह एसवीबी फाइनेंस कंपनी में बीते करीब एक वर्ष से अपनी कमाई का पैसा जमा करवा रहे थे। उन्होंने कहा कि कई लोगों के चैक भी बाउंस हुआ है। कंपनी की पूरी प्रणाली बैंक की तरह थी व कंपनी एक वर्ष से निरंतर कार्य कर रही है।हिमाचल के अन्य जिलों सहित चंडीगढ़ स्थित कंपनी का मुख्य कार्यालय भी बंद है। उन्होंने शासन और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाकर कंपनी में फसे पैसे को वापिस दिलाने की मांग उठाई है।
गरीबों के लाखो रूपए डकार कर,निजी फाइनेंस कम्पनी हुई फरार।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments