कुल्लू,16 नवंबर। जिला कुल्लू की सैंज घाटी के निहारनी में एक व्यक्ति के मर्डर का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस( Police) ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। निहारनी में व्यक्ति के मर्डर की वारदात की सूचना स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान बुद्ध राम ने पुलिस को दी और पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया और टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटा लिए हैं.।उधर एएसपी कुल्लू संजीव चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की । उन्होंने बताया कि मझान पंचायत के पूर्व प्रधान बुधराम की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।उन्होंने कहा कि बुद्धराम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके मामा का मर्डर हुआ है। उनका नाम प्रेम सिंह( 53) निवासी धारा सेरगा बड़ी जान तहसील निरमंड है। उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम को उनके मामा प्रेम सिंह एक नेपाली बहादुर के साथ मौजूद थे। उसके बाद निहारनी में जिस जगह से शव बरामद हुआ है वहां पर देशी शराब की बोतल, खाली गिलास बरामद हुए हैं। अनुमान है कि दोनों ने पुराने घर में शराब पी और उसके बाद नेपाली मूल के इस व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। घटना स्थल में पुराने मकान से लेकर जहां शव पड़ा हुआ था वहां तक रगड़ के निशान लगे हुए हैं,जिससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि पहले पुराने मकान में ही घटना हुई और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे रगड़कर यहां पहुंचा गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पड़े डंडे और अन्य साक्ष्यों को अपने कब्जे में ले लिया है।
युवक को मार डाला, पुलिस कर रही जाँच।
दिल्ली विधानसभा चुनावो के बाद भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष।
January 20, 2025
No Comments
राशन कार्ड ब्लॉक होने पर घर बैठे इस aap से करे E KYC,।
January 20, 2025
No Comments
मौसम विभाग की चेतावनी होगी बारिस -बर्फवारी।
January 20, 2025
No Comments
नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः मुख्यमंत्री
January 20, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात।
January 20, 2025
No Comments