ऊना,16 नवंबर। हिमाचली प्रदेश के जिला ऊना में हुए गोली कांड मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा वाहन और पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।दरअसल, मामला 31 अक्तूबर का है जब घालूवाल बाजार के पास एक चलती कार पर गोलियां बरसाई गई। इस दौरान एक युवक घायल हुआ था जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित युवक के बयान दर्ज किए गए। इसके साथ ही आरोपियों की धर पकड़ भी शुरू कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी और सुमित जसवाल, लखविंद्र, वंश रायजादा सहित पंजाब के लवदीश और लवप्रीत सिंह सहित 6 आरोपियों को हिरासत में लिया।इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल एक बाइक, तीन गाड़ियां, एक 7.62 एमएम की पिस्तौल, चार जिंदा कारतूर बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बुधवार दोपहर को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वारदात को अलग-अलग गिरोह से जुड़े लोगों ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है।
धलुवाल गोलिकाण्ड मामला:छ आरोपी गिरफ्तार।
बर्फ के घरों मे रहने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू,इग्लु बने आकर्षण।
January 15, 2025
No Comments
घाटे के रूट होंगे क्लब, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।
January 15, 2025
No Comments
हिमाचल मे आगामी 48 घंटो मे भारी बारिश और बर्फवारी का येलो अलर्ट जारी।
January 15, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने दिए ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश।
January 15, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा की।
January 15, 2025
No Comments