News Polkhol

दिल्ली-अमृतसर से शिमला  के लिए हवाई सेवा शुरु।

शिमला,16 नवंबर। दिल्ली-अमृतसर से शिमला  के लिए हवाई सेवा आज 16 नवंबर से शुरू हो गई है। यह सेवा एलायंस एयर द्वारा शुरू की जा रही है। एलायंस एयर के स्टेशन प्रबंधक दिनेश सूद ने बताया कि आज सुबह दिल्ली  से 35 सवारियों को लेकर एलायंस एयर का छोटा विमान शिमला पहुंचा। 48 सीटर विमान अब हफ्ते में तीन दिन दिल्ली से शिमला, शिमला से अमृतसर, अमृतसर से वापस शिमला, शिमला से धर्मशाला और धर्मशाला से दिल्ली के लिए उड़ेगा। इस रूट पर हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट उड़ेगी।आपको बता दें कि ‘हवाई योजना’ के तहत किराए  में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। अमृतसर से शिमला का किराया 1919 रुपए तय किया गया है लेकिन यह किराया सिर्फ शुरू के एक महीने के लिए ही तय रहेगा। इसके बाद इस रूट का किराया बढ़कर 2848 रुपए हो जाएगा। इसी तरह दिल्ली से शिमला के लिए 4904 रुपए, शिमला से दिल्ली के लिए 5063 रुपए किराया तय किया है।फ्लाइट के शेड्यूल  के अनुसार, शिमला-अमृतसर की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8.10 बजे रवाना होगी और 9.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से शिमला के लिए फ्लाइट सुबह 9.35 बजे उड़ान भरेगी और 10.35 बजे शिमला पहुंचेगी। इस फ्लाइट के शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र को फायदा होगा।