News Polkhol

बहुचर्चित प्रतिबंधित दवा तस्करी के मामले में एसआईटी  ने मुख्य तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार।

ऊना,17 नवंबर। ऊना जिले  के बहुचर्चित प्रतिबंधित दवा तस्करी के मामले में एसआईटी  ने इस दिल्ली से ऋषभ जैन को गिरफ्तार किया है। एसआईटी का दावा है कि आरोपी ऋषभ जैन ने ही प्रतिबंधित दवा की पार्सल गगरेट भेजी थी। एसआईटी ने गुरुवार को ऋषभ जैन को ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट अम्ब के समक्ष पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड ली है। प्रतिबंधित दवा तस्करी मामले में गगरेट के पार्षद वीरेंद्र बिंदु समेत 4 लोग पहले ही जेल में बंद हैं। इस तस्करी का भंडाफोड़ होने के बाद गगरेट पुलिस ने दिल्ली से आया प्रतिबंधित दवा का एक और पार्सल पकड़ा था। इस मामले में 4 लोग नामजद हुए थे। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण एसआईटी का गठन किया गया था। कई दिन से एसआईटी की एक टीम गगरेट में साक्ष्य जुटाने में जुटी थी, जबकि एक टीम ने दिल्ली में लगातार डेरा डालकर प्रतिबंधित दवाइयों को पार्सल भेजने वाले की पड़ताल की थी।