News Polkhol

दो सगे भाइयो की मौत,नशे की ओवर डोज़ ले रखी थी।

जालंधर, 17 नवंबर। जालंधर के गांव तेलूपुरा में नशे की ओवरडोज से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है जिससे परिजन सदमे में है। पुलिस द्वारा दोनों के शव झाड़ियों से बरामद किए गए हैं।जानकारी अनुसार, गांव तेलूपुरा निवासी मेकेनिकल इंजीनियर राहुल (25) व कंप्यूटर की दुकान चलाने वाले सुशील कुमार (26) दोनों सगे भाई थे जिन्हे नशे की लत लगी हुई थी।सबह सेम नाले के पास दोनों युवकों के शव बरामद हुए जिनके मुंह से खून निकल रहा था। मृतकों के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों बेटे बुधवार को सिविल अस्पताल से नशा छोड़ने वाली दवा लेने गए थे, लेकिन शाम को घर नहीं लौटे।इसके बाद पड़ोसियों ने बताया कि दोनों सेम नाले के निकट पड़े हैं। दोनों बेटे पिछले करीब 10 साल से नशा कर रहे थे। इसीलिए वह नशा छोड़ने के लिए सिविल अस्पताल से दवा लेने जाया करते थे।उन्हें नहीं पता कि दोनों ने चिट्टे का टीका लगाया है या ब्रूफेन की गोली का टीका लगाया है। दोनों की मौत नशे की ओवरडोज से ही हुई है।