News Polkhol

सराज में अग्निकांड दुःखद , पीड़ितों को मेरी संवेदनाएं, सरकार जल्दी से जारी करे राहत राशि।

शिमला,18 नवंबर।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज की तुंगाधार पंचायत स्थित मझाखल गांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने से हुए अग्निकांड को पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में परशोतम राम, मुकेश कुमार और ओमचंद का मकान नष्ट हुआ है। उन्होंने सरकार से अग्निपीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रशासन से प्रभावितों को अतिशीघ्र सहायता राशि देने का आग्रह किया है।