चंबा,18 नवंबर । चंबा-पठानकोट एनएच पर ANTF कांगड़ा की फील्ड यूनिट ने 737 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साहनू निवासी गांव मटालु पोस्ट ऑफिस जडेरा तहसील चंबा के तौर पर की गई है। आरोपी के खिलाफ NDPS कानून की धारा 20 के तहत डलहौजी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार ANTF फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम गोली जीरो प्वाइंट पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि ढाबे के पास एक व्यक्ति चरस की खेप लेकर खड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर साहनू को 737 ग्राम चरस की खेप सहित दबोच लिया। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
Post Views: 56