शिमला। आइसलैंड की कंपनी जियोट्रॉपी आइसलैंड हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के टापरी में सीए स्टोर स्थापित करेगी। इसे लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में हिमाचल सरकार और कंपनी के बीच समझौते पर दस्तखत हुए। एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार मोख्टा ने राज्य सरकार की ओर से हस्ताक्षर किए, जबकि जियोट्रॉपी आइसलैंड के अध्यक्ष थॉमस ओटोहैन्सन ने कंपनी का प्रतिनिधित्व किया।सीएम ने कहा कि 8 करोड़ की अनुमानित लागत के स्थापित होने वाले गोदाम की क्षमता एक हजार टन होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश का पहला भू-तापीय प्रौद्योगिकी आधारित सीए स्टोर एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।
Post Views: 44