कुल्लू,19 नवंबर। देश की महत्त्वाकांक्षी पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-2 के सैंज स्थित पावर हाउस की बॉटम टनल से शुक्रवार दोपहर भारी जल रिसाव हुआ है। एकाएक जल रिसाव होने से पावर हाउस के स्टाफ व स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पावर हाउस के इंजीनियर व स्टाफ को पानी रिसाव रोकने का कोई मौका ही नहीं मिला। इस समय सभी ने यहां पर जान बचाना उचित समझा। हालांकि यहां पर जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, सभी लोग सुरक्षित हैं। पानी का रिसाव शुक्रवार देर शाम तक भारी मात्रा में जारी रहा। हालांकि पार्वती जल विद्युत परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी इस रिसाव की जांच में जुट चुके हैं। पावर हाउस की बॉटम टनल से आखिर इतना पानी कहां से आया, इसका पूरा पता पानी रिसाव के रुकने के बाद ही लगेगा।आपको बताते चलें कि पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-2 पिछले 22 वर्षों से कई विपदाओं से जूझ रही है। यहां पावर हाउस निर्माण के दौरान कई बार पावर हाउस कटिंग में ही भारी भू-स्खलन हुआ था। वहीं उसके उपरांत 32 किलोमीटर लंबी एचआरटी टनल के निर्माण दौरान टीवीएम मशीन फंस गई थी, उसके बाद पावर हाउस में आग लग गई। इस सभी विकट समस्या से जहां कुछ दिन पूर्व एनएचपीसी ने 32 किलोमीटर लंबी हैड रेस टनल का फेस खुलने से राहत की सांस ली थी। परियोजना प्रभावित रूम सिंह, फतेह सिंह, कुर्माराम, गिरधारी लाल, लीलाधर, दिवेश शर्मा, राजेश शर्मा, प्रीति सिंह, ठाकुर, उदय राम, प्रताप सिंह का कहना है कि बार-बार की हो रही ऐसी घटनाएं कहीं न कहीं परियोजना निर्माण के दौरान बरती गई कोताही का परिणाम है। सरकार व परियोजना प्रबंधन को शीघ्र इस क्षेत्र की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए। उधर, निर्मल सिंह, कार्यपालक निदेशक, पार्वती जल विद्युत परियोजना ने बताया कि पार्वती जल विद्युत परियोजना के साउंड पावर हाउस स्थित पावर हाउस की बॉटम टनल से निकला पानी पावर हाउस का टेक्निकल इशू है। हमारे इंजीनियर इसे शीघ्र ठीक कर देंगे। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-2 के सैंज स्थित पावर हाउस की टनल से भारी जल रिसाव, स्थानीय लोगो मे अफरातफरी
बर्फ के घरों मे रहने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू,इग्लु बने आकर्षण।
January 15, 2025
No Comments
घाटे के रूट होंगे क्लब, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।
January 15, 2025
No Comments
हिमाचल मे आगामी 48 घंटो मे भारी बारिश और बर्फवारी का येलो अलर्ट जारी।
January 15, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने दिए ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश।
January 15, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा की।
January 15, 2025
No Comments