News Polkhol

पिछली जयराम ठाकुर सरकार पर फोरलेन घोटाले  का आरोप लगाया।

कुल्लू, 20 नवंबर। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने  पिछली जयराम ठाकुर सरकार पर फोरलेन घोटाले  का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार इस घोटाले की जांच करवा रही है। जल्दी ही इसका पर्दाफाश होगा। सीपीएस ठाकुर ने कहा कि सरकार क्रशरों की भी जांच कर रही है। जिन क्रशर मालिकों पर अनियमितता के आरोप सही पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में नेशनल हाईवे के निर्माण धीमी गति से हुए हैं। सड़क निर्माण के नाम पर पहाड़ों को छलनी कर खनन से मिला मटीरियल  बेचा गया। खासकर मंडी से लेकर पंडोह तक के रास्ते में पिछली सरकार के समय करोड़ों रुपए के घोटाले हुए।उन्होंने कहा कि जो क्रशर नियमों के अनुसार ठीक पाए गए हैं, उनको सरकार खोल रही है। भविष्य में ब्यास नदी में खनन को लेकर ड्रेजिंग की नीति (Derezzing Policy) बनाई जाएगी, जिससे ब्यास नदी में 41 स्थान पर खनन को सरकार अनुमति प्रदान करेगी जिससे बरसात में होने वाले नुकसान को भी रोका जाएगा और लोगों को सस्ते दामों पर रेत-बजरी भी उपलब्ध होगी।