News Polkhol

हिमाचल में कर्मचारियों के तबादलों पर फिर लगी पूर्ण रोक। आदेश जारी।

शिमला,20 नवंबर। हिमाचल प्रदेश में अब कर्मचारियों के तबादले नहीं हो सकेंगे। प्रदेश सरकार की तरफ से तबादलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।कार्मिक विभाग की ओर से सोमवार को जारी किये गए आदेशों के अनुसार, 21 नवंबर से सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के तबादले नहीं हो सकेंगे।तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलीय आयुक्तों व सभी डीसी को इस बाबत निर्देश जारी हुए है।आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि CM के अनुमोदन से केवल सरकारी कर्मचारियों के तबादलों के ऐसे प्रस्तावों पर कार्रवाई और कार्यान्वयन किया जाएगा जो 10 जुलाई 2023 को जारी एमओ में परिचालित व्यापक मार्गदर्शक सिद्धांत-2013 के पैरा 8 के तहत विशेष रूप से प्रदान की गई परिस्थितियों के अनुरूप हो।