News Polkhol

सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला का आयोजन 22 नवम्बर से 27 तक। सभी तैयारियां पुरी।

नाहन,21 नवंबर।   उत्तर भारत के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला का आयोजन 22 नवम्बर से 27 नवंबर 2023 तक परम्परागत ढंग से धूम धाम के साथ किया जायेगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला में सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सिरमौरी नाइट और हिमाचली नाइट में कई कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे।उधर, लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले में इस मर्तबा निगम की 14 अतिरिक्त बसों का संचालन होगा जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा होगी।इस बार नाहन डिपो की बजाय शिमला परिमंडल से 14 अतिरिक्त बसों को मेले में सेवाएं देने की व्यवस्था की गई है। उधर, मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती जाएगी।इस बार अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुका जी में 450 जवानों के कन्धों पर सुरक्षा का जिम्मा होगा। इनमें 270 पुलिसकर्मी और 180 होमगार्ड के जवान हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे।