News Polkhol

ब्यास बेसिन पर करीब 130 स्टोन क्रशर बंद,प्रदेश मे चल रहा था स्टोन क्रसर् घोटाला।

शिमला,,21 नवंबर। सीएम सुखविंद सिंह सुक्खू  ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के समय माइनिंग का बहुत बड़ा घोटाला चल रहा था। प्रदेश में आपदा के बाद जब स्टोन क्रशरों को बंद किया गया तो पता चला कि केवल ब्यास बेसिन पर 130 स्टोन क्रशरों में से 63 स्टोन क्रशर ऐसे थे , जिनके पास वैध माइनिंग लीज़  नहीं थी। ये सब पूर्व सरकार की छत्रछाया में हो रहा था। अभी तो केवल ब्यास बेसिन (Beas Basin) का मामला खुला है पूरे प्रदेश के आंकड़े आने बाकी है। बीते पांच साल में प्रदेश को 50 से 100 करोड़ का नुक्सान इसकी वजह से हुआ है । अन्य जिलों में भी देखा जाएगा कि जो क्रेशर चल रहे है उनके पास लीज है यहां नही है।मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा आने के बाद से स्टोन क्रशर बंद पड़े हुए है। ये क्रशर मंडी, कुल्लू, हमीरपुर व कांगड़ा जिलों में बंद किए गए हैं। मौजूदा समय में ब्यास बेसिन पर करीब 130 स्टोन क्रशर बंद(हैं, जिनको शुरू करने के लिए गठित कमेटी ने औपचारिकताएं पूरी करने वाले 50 क्रशरों को शर्तों के साथ संचालित करने की सिफारिश की है। ये क्रशर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के लिए ही संचालित होंगे। जो 63 स्टोन क्रशर बिना अनुमति के चल रहे थे जिन्होंने किसी भी प्रकार की रॉयल्टी सरकार को नहीं दी। इसको लेकर सरकार सख्त है और विभाग को रॉयल्टी लेने को कहा है। सीएम ने कहा कि जिन स्टोन क्रेशर के पास लीज है उन्हें खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं और जिनकी थोड़ी बहुत कमियां है, उनको दूर करने को कहा है।